तमिलनाडु में भारी बारिश का कहर, भवानी सागर डैम से छोड़ा गया 25,000 क्यूसेक पानी

Last Updated 06 Aug 2022 02:23:26 PM IST

पिछले 24 घंटों में भवानीसागर में औसत प्रवाह 19,000 क्यूसेक और बढ़ने के बाद शनिवार तक भवानी नदी में लगभग 25,000 क्यूसेक अतिरिक्त पानी छोड़ा गया।


डैम

क्षेत्र के लोगों को भवानी नदी में ना जाने को लेकर चेतावनी दी गई है।

जबकि भवानीसागर का पूर्ण जलाशय स्तर (एफआरएल) 105 फीट है, बाढ़ नियमों के अनुसार, अगस्त महीने के लिए जलाशय में जमा किए जा सकने वाले पानी की मात्रा 102 फीट है। शुक्रवार सुबह नौ बजे तक जलस्तर 102 फीट तक पहुंच गया, बढ़ते स्तर को देखते हुए जलाशय से नदी में पानी छोड़ा गया। 6,113 क्यूसेक अतिरिक्त पानी छोड़ा गया। शनिवार तक जलाशय से छोड़े गए पानी की मात्रा 25,000 क्यूसेक तक पहुंच गई।

नदी गोबिचेट्टीपलायम में कोडिवेरी एनीकट (चिनाई चेक डैम) से होकर बहती है और जिला प्रशासन ने नदी और एनीकट में नहाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

पुलिस, दमकल और बचावकर्मी और जिला प्रशासन जलाशय के पास चार तालुकों से पानी के बहाव पर नजर रख रहे हैं और पुलिस ने आईएएनएस को बताया कि अब तक किसी भी घर में पानी नहीं घुसा है।

आईएएनएस
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment