अरुणाचल में डायरिया से 9 बच्चों की मौत

Last Updated 01 Aug 2022 06:47:06 PM IST

अरुणाचल प्रदेश के तिरप जिले के सुदूर लाजू इलाके में डायरिया से कम से कम नौ बच्चों की मौत हो गई। यह पुष्टि स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को की। तिरप जिला चिकित्सा अधिकारी (डीएमओ) ओबांग तगगू ने कहा कि मरने वाले बच्चों की उम्र 3-10 साल के बीच थी, जबकि डायरिया फैलने के बाद पिछले एक हफ्ते में कई बच्चे बीमार हो गए हैं।


अरुणाचल में डायरिया से 9 बच्चों की मौत

स्वास्थ्य अधिकारियों ने स्थिति नियंत्रण में होने का दावा करते हुए कहा कि मौतें दूषित पानी के सेवन और पहाड़ी क्षेत्र में जंगलों, झाड़ियों और आसपास के जल निकायों में खुले में शौच के कारण हो सकती हैं।

उन्होंने कहा कि प्रभावित बच्चों के मल और पानी के नमूने असम के जिला मुख्यालय खोंसा और डिब्रूगढ़ में प्रयोगशाला परीक्षण के लिए भेजे गए हैं।

डीएमओ के अनुसार ग्रामीणों ने अंधविश्वासी होने का दावा किया कि उनके गांव में कोई बुरी आत्मा घुस आई है और बीमारी फैला रही है।

उन्होंने कहा, जब मेडिकल टीम गांव गई तो ग्रामीण सहयोग नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक डब्ल्यू साविन और जिला प्रशासन द्वारा स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

तगगु ने कहा कि पोंगकोंग, लोंग्लियांग और आसपास के इलाकों से गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल ले जाने के लिए गांव में एक एम्बुलेंस भेजी जाएगी।
 

आईएएनएस
ईटानगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment