झारखंड सरकार को गिराने की कोशिश पर कांग्रेस ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया

Last Updated 01 Aug 2022 12:03:28 PM IST

कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार को कथित रूप से गिराने की कोशिश पर सोमवार को लोकसभा में स्थगन नोटिस दिया।


हेमंत सोरेन

कांग्रेस के तीन विधायक पश्चिम बंगाल में काफी नकदी के साथ पकड़े गए थे। बाद में पार्टी ने तीनों विधायकों को निलंबित कर दिया।

झारखंड कांग्रेस प्रभारी और पार्टी महासचिव अविनाश पांडेय ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने तीनों विधायकों पर लगे आरोपों को देखते हुए उनको निलंबित करने का फैसला किया है।

पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के पंचला थाने के रानी हाट में शनिवार शाम झारखंड के कांग्रेस के तीन विधायक डॉ. इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगड़ी को नोटों की बोरियों के साथ पकड़ा गया। नोटों की गिनती की गई तो कुल राशि 48 लाख रुपए निकली। ये तीनों विधायक दो अन्य सहयोगियों के साथ एक एसयूवी में यात्रा कर रहे थे।

खुफिया सूचनाओं के आधार पर पश्चिम बंगाल पुलिस ने चेकिंग के दौरान उन्हें पकडा़। इस एसयूवी में झारखंड के जामताड़ा विधायक का बोर्ड लगा था। खबर है कि पुलिस हिरासत में लिए गए तीनों विधायक वाहन से मिले नकदी के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दे सके।



इससे पहले कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि 'ऑपरेशन लोटस' बेनकाब हो गया है, जो राज्य में गठबंधन सरकारों को गिराने के लिए है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment