देश के छह राज्यों में NIA की रेड
Last Updated 01 Aug 2022 07:15:13 AM IST
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने रविवार को इस्लामिक स्टेट (आईएस) मॉड्यूल की गतिविधियों से जुड़े एक मामले में 6 राज्यों के 13 स्थानों पर तलाशी ली।
देश के छह राज्यों में NIA की रेड |
छापेमारी मध्य प्रदेश के भोपाल और रायसेन, गुजरात के भरूच, सूरत, नवसारी और अहमदाबाद, बिहार के अररिया, कर्नाटक के भटकल और तुमकुर शहर, महाराष्ट्र के कोल्हापुर और नांदेड़ जिलों और उत्तर प्रदेश के देवबंद जिले में की गई।
एक अधिकारी ने कहा, आज की गई तलाशी में आपत्तिजनक दस्तावेज और सामग्री जब्त की गई है।
मामले में आगे की जांच जारी है। गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ता (एटीएस) ने कहा कि तीन लोगों से पूछताछ की जा रही है।
एटीएस ने एक बयान में कहा, लेकिन अभी खुलासा करने के लिए और कुछ नहीं है।
| Tweet |