झारखंड में 'ऑपरेशन कमल' का पदार्फाश : कांग्रेस
झारखंड के तीन विधायक पश्चिम बंगाल में भारी नकदी के साथ पकड़े जाने के बाद कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि 'ऑपरेशन लोटस' का पदार्फाश हो गया है, जो राज्य में गठबंधन सरकारों को गिराने के लिए है।
कांग्रेस वरिष्ठ नेता जयराम रमेश (File photo) |
कांग्रेस ने अपनी राज्य यूनिट से रिपोर्ट मांगी है। जयराम रमेश ने ट्वीट किया, "दिल्ली में 'हम दो' का गेम प्लान झारखंड में वही करना है जो उन्होंने महाराष्ट्र में ई-डी जोड़ी लगाकर किया।"
पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में शनिवार को झारखंड के तीन कांग्रेस विधायकों को पुलिस ने हिरासत में लिया। बताया जा रहा है कि ये तीन विधायक जिस वाहन में सवार थे, उसमें 48 लाख रुपये से अधिक की नकदी जब्त की गई है।
वाहन उन तीन कांग्रेस विधायकों में से एक का था, जिन्हें शनिवार शाम को पार्टी के अन्य दो विधायकों के साथ गिरफ्तार किया गया था।
जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के तीन विधायक इरफान अंसारी, खिजरी (अनुसूचित जनजाति) विधानसभा क्षेत्र से राजेश कच्छप और कोलेबिरा (अनुसूचित जनजाति) विधानसभा क्षेत्र से नमन बिक्सल कोंगारी को हिरासत में लिया गया है।
The BJP's ‘Operation Lotus’ in Jharkhand stands exposed tonight in Howrah. The game plan of ‘Hum Do’ in Delhi is to do in Jharkhand what they did in Maharashtra by installing E-D duo.
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) July 30, 2022
उन्होंने पुलिस को बताया है कि नकदी मध्य कोलकाता के बुर्राबाजार में प्रसिद्ध थोक बाजार से साड़ी खरीदने के लिए थी।
| Tweet |