मस्जिदों को बंद कर बहुमत की भावनाओं का अनादर कर रहा है केंद्र: महबूबा
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने केंद्र पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए शनिवार को कहा कि कश्मीर में लोगों को मस्जिदों और दरगाहों पर नमाज अदा करने से रोकना बहुसंख्यक समुदाय की भावनाओं के प्रति भारत सरकार के ‘‘अनादर के भाव’’ को दर्शाता है।
![]() पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो) |
कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए पिछले कुछ हफ्तों से श्रीनगर शहर में कुछ मस्जिदों और दरगाहों को लगातार बंद रखे जाने पर महबूबा ने यह प्रतिक्रिया दी।
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष मुफ्ती ने ट्वीट किया, ‘‘कश्मीर में लोगों को मस्जिदों एवं दरगाहों पर नमाज अदा करने से रोकना बहुसंख्यक समुदाय की भावनाओं के प्रति भारत सरकार के अनादर के भाव को प्रदर्शित करता है। खासतौर से ऐसे समय में जब पार्क और सार्वजनिक स्थान खुले हैं और अनगिनत सरकारी कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। यह पूर्वाग्रह की पराकष्टा है।’’
Preventing people from offering prayers & obeisance at mosques & shrines in Kashmir shows GOIs disrespect for sentiments of the majority community. Especially at a time when parks & public spaces are open & countless crowded govt functions held through the day. Reeks of bias. pic.twitter.com/cf1LJ9at0H
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) October 2, 2021
| Tweet![]() |