कोविशील्ड पर भारत का ब्रिटेन को ‘जैसे को तैसा’

Last Updated 02 Oct 2021 01:26:06 AM IST

ब्रिटेन सरकार द्वारा कोविड की भारत निर्मित वैक्सीन कोविशील्ड वैक्सीन को मान्यता नहीं दिए जाने के मद्देनजर सरकार ने ‘समान व्यवहार’ की रणनीति अपनाते हुए भारत आने वाले ब्रिटिश नागरिकों पर उसी तरह के नियम लागू करने का फैसला किया है, जैसे ब्रिटेन जाने वाले भारतीय नागरिकों पर लागू हैं।


कोविशील्ड पर भारत का ब्रिटेन को ‘जैसे को तैसा’

भारत में ये नियम चार अक्टूबर से लागू होंगे और ब्रिटेन से आने वाले सभी ब्रिटिश नागरिकों पर समान रूप से लागू होंगे चाहे उन्होंने कोई टीका लगवाया हो अथवा नहीं।

सूत्रों के अनुसार, ब्रिटिश नागरिकों को यात्रा आरंभ करने के पहले 72 घंटों के अंदर आरटी-पीसीआर परीक्षण कराना होगा। भारत के हवाई अड्डे पर उतरते ही फिर से आरटी-पीसीआर टेस्ट कराना होगा और आगमन के आठ दिन बाद पुन: आरटी-पीसीआर टेस्ट कराना होगा।

ब्रिटिश नागरिकों को भारत आगमन के तुरंत बाद से घर अथवा गंतव्य स्थान पर दस दिनों तक अनिवार्य रूप से पृथकवाद में रहना होगा। सूत्रों ने यह भी कहा कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा नागरिक उड्डयन मंत्रालय अतिरिक्त उपायों की घोषणा भी कर सकते हैं।
 

एसएनबी
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment