विधानसभा के विशेष सत्र के लिए नायडू और मनमोहन को आमंत्रित करेगा पंजाब

Last Updated 26 Aug 2021 06:43:55 PM IST

पंजाब कैबिनेट ने गुरुवार को गुरु तेग बहादुर के ऐतिहासिक 400वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में 3 सितंबर को एक दिन के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का फैसला किया।


पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, पंजाब के राज्यपाल वी. पी. बदनौर और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को विशेष सत्र में अतिथि के रूप में आमंत्रित करेंगे।


मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में राज्यपाल को सदन का सत्र बुलाने की सिफारिश को मंजूरी दे दी गई।

मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता के अनुसार, सत्र की शुरूआत सुबह 10 बजे श्रद्धांजलि के साथ होगी, इसके बाद सुबह 11 बजे गुरु तेग बहादुर की 400वीं जयंती पर उन्हें याद किया जाएगा।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment