बुरहान के पिता ने पुलवामा में फहराया तिरंगा
75वें स्वतंत्रता दिवस पर जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में त्राल स्थित गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में हिज्बुल मुजाहिदीन के पोस्टर ब्वॉय एवं ऑपरेशनल कमांडर बुरहान वानी के पिता मुजफ्फर वानी ने राष्ट्रध्वज तिरंगे को फहरा कर सलामी दी। बुरहान वानी के पिता मुजफ्फर वानी त्राल के इसी स्कूल में हेड मास्टर हैं।
बुरहान के पिता ने पुलवामा में फहराया तिरंगा |
जुलाई 2016 में सुरक्षाबलों के साथ दक्षिण कश्मीर के कोकरनाग में एक मुठभेड़ में वानी मारा गया था। बुरहान वानी के मारे जाने के बाद कई महीनों तक घाटी हिंसा में उबलती रही थी। बुरहान वानी की मौत के बाद कम उम्र के पढ़े-लिखे युवा कलम-किताब छोड़कर आतंकवाद की अंधी गली में फंसते चले गए थे।
इसी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद पाकिस्तान की तत्कालीन नवाज शरीफ सरकार ने अपने कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में 2016 हुए असेंबली इलेक्शन में बुरहान वानी को शहीद करार देकर उसके नारे पर अपनी सरकार बनाई थी।
| Tweet |