भारतीय अब 'मेड इन इंडिया' उत्पादों में विश्वास करते हैं : प्रधानमंत्री

Last Updated 11 Aug 2021 09:45:26 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भारत की विनिर्माण क्षमता की सराहना करते हुए कहा कि भारतीयों को आज 'मेड इन इंडिया' उत्पादों में विश्वास है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

मोदी ने सीआईआई वार्षिक सम्मेलन में कहा कि देश में तेजी से प्रगति और बदलती मानसिकता ने देश में निर्मित उत्पादों में भारतीयों के अधिक विश्वास को सक्षम किया है।"

प्रधानमंत्री के अनुसार, केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कई कदमों से भारत में रिकॉर्ड एफडीआई प्रवाह हुआ है।

मोदी ने कहा, "हम एफपीआई में भी नए रिकॉर्ड बना रहे हैं और हमारा विदेशी मुद्रा भंडार अब तक के उच्चतम स्तर पर है।"

इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने कहा कि स्टार्टअप भी अब अधिक आत्मविश्वास दिखा रहे हैं।



मोदी ने कहा, "यूनिकॉर्न भी राष्ट्र की छवि बन रहे हैं..। 7-8 साल पहले भारत में सिर्फ 3-4 यूनिकॉर्न हुआ करते थे। आज, भारत में लगभग 60 यूनिकॉर्न हैं। पिछले कुछ महीनों में इन 60 में से 21 को विकसित किया गया है।"

यूनिकॉर्न निजी तौर पर स्थापित एक स्टार्टअप कंपनी है जिसका मूल्य 1 अरब डॉलर से अधिक है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment