हंगामे के बीच लोकसभा में पास हुए तीन महत्वपूर्ण बिल

Last Updated 09 Aug 2021 06:25:49 PM IST

लोकसभा में सोमवार को हंगामे के बीच कुल तीन महत्वपूर्ण बिल पास हुए। वहीं ओबीसी जातियों की सूची तैयार करने के लिए राज्यों को अधिकार देने से जुड़ा संविधान (127 वां संशोधन) विधेयक हंगामे के बीच पेश हुआ।


हंगामे के बीच लोकसभा में पास हुए तीन महत्वपूर्ण बिल

हलांकि यह विधेयक पास नहीं हो सका है। इस बिल को लाने का उद्देश्य ओबीसी जातियों की लिस्ट तैयार करने का अधिकार राज्यों को देने का है। सोमवार को हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही अगले दिन 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। लोकसभा में सोमवार को को 'द लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप(अमेंडमेंट) बिल 2021', 'द डिपॉजिट इन्शुरन्स एंड क्रेडिट गारंटी कारपोरेशन(अमेंडमेंट) बिल 2021 ' और द कंस्टीटूशन( एसटी) आर्डर (अमेंडमेंट) बिल 2021 पास हुआ। इसके अलावा द नेशनल कमीशन फॉर इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन(अमेंडमेंट) बिल, 2021, द नेशनल कमीशन फॉर होमियोपैथी (अमेंडमेंट) बिल, 2021 पेश हुआ।

सोमवार को लोक सभा की कार्यवाही 11 बजे से शुरू होते ही भारत छोड़ो आंदोलन की शुरूआत के 79वीं वर्षगांठ पर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी गई।



लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि भारत छोड़ो आंदोलन हमारे स्वाधीनता संग्राम की सबसे महत्वपूर्ण घटनाओं में से एक था। आंदोलन की 79वीं वर्षगांठ के अवसर पर आज सदन की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और उन सभी शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति दी।

इस दौरान टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा और बजरंग पुनिया के मेडल जीतने पर लोकसभा में बधाई दी गई। लोकसभा में कहा गया कि नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीतकर नया इतिहास रचा है। पहलवान बजरंग पुनिया ने भी देश के लिए कांस्य पदक जीता। इस सफलता पर आज सदन की ओर से नीरज चोपड़ा और बजरंग पूनिया को बधाई दी गई।

सोमवार को हंगामे के कारण कई बार लोकसभा स्थगित हुई। पहले 11:30 बजे, फिर 12 बजे और फिर 2 बजे तक सदन स्थगित रहा। इसके बाद भी हंगामा जारी रहा तो सदन की कार्यवाही मंगलवार को दिन में 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment