तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद ममता बनर्जी का पहला दिल्ली दौरा, PM मोदी से करेंगी मुलाकात

Last Updated 27 Jul 2021 12:08:14 PM IST

चुनाव के दौरान एक-दूसरे के खिलाफ तीखे शब्दों के आदान-प्रदान के बाद, मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगी।


ममता का पहला दिल्ली दौरा, PM से करेंगी मुलाकात (file photo)

इस दौरान वह पश्चिम बंगाल की कई विकास परियोजनाओं पर प्रधानमंत्री से चर्चा कर सकती हैं।

गौरतलब है कि तीसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनने के बाद यह ममता बनर्जी का पहला दिल्ली दौरा है। मंगलवार को पीएम मोदी से होने वाली मुलाकात से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री दिल्ली में कांग्रेस के नेताओं से भी मुलाकात करेंगी। कांग्रेस नेताओं के साथ होने वाली इन राजनीतिक मुलाकातों के बाद ममता बनर्जी अगले एक-दो दिन में कई अन्य नेताओं से भी मुलाकात करेंगी।

ममता बनर्जी की पार्टी ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस ने इन मुलाकातों की आधिकारिक पुष्टि की है। तृणमूल कांग्रेस द्वारा दी गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक ममता बनर्जी मंगलवार को दिल्ली में दोपहर 2 बजे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात करेंगी। इसके बाद दोपहर 3 बजे ममता बनर्जी कांग्रेस के नेता आनंद शर्मा से मिलेंगी।

कमलनाथ और आनंद शर्मा से मुलाकात करने के उपरांत शाम 4 बजे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच अहम मुलाकात होनी है। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद मंगलवार शाम साढ़े छह बजे ममता बनर्जी कांग्रेस के नेता अभिषेक मनु सिंघवी से मुलाकात करेंगी।

ममता बनर्जी अपने पांच दिवसीय दौरे के लिए दिल्ली पहुंचीं हैं। मंगलवार को होने वाली मुलाकातों के अलावा ममता बनर्जी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात कर सकती हैं। हालांकि यह मुलाकात मंगलवार को नहीं होगी। साथ ही इस मुलाकात के लिए अभी कोई समय भी तय नहीं किया गया है। कांग्रेस नेताओं के साथ हुई बातचीत के आधार पर आगे की मुलाकातों का कार्यक्रम तय किया जाएगा।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment