CRPF स्थापना दिवस: PM मोदी और गृह मंत्री ने जवानों को दी बधाई
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमिस शाह ने जवानों को बधाई दी है।
|
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सबसे बड़े अर्ध सैनिक बल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को उसके स्थापना दिवस पर बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने मंगलवार को एक ट्वीट संदेश में कहा, ‘‘सीआरपीएफ के सभी साहसी कर्मियों और उनके परिजनों को बल के स्थापना दिवस पर बधाई। सीआरपीएफ को उसकी बहादुरी तथा पेशेवर अंदाज के लिए जाना जाता है। देश के सुरक्षा तंत्र में इस बल की महत्वपूर्ण भूमिका है। राष्ट्रीय एकता को अखंड बनाए रखने में इसका योगदान सराहनीय है।’’
Greetings to all courageous @crpfindia personnel and their families on the force’s Raising Day. The CRPF is known for its valour and professionalism. It has a key role in India’s security apparatus. Their contributions to further national unity are appreciable.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 27, 2021
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश के सबसे बड़े केंद्रीय पुलिस बल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस ( बल सीआरपीएफ) को उसके स्थापना दिवस पर बधाई दी है। श्री शाह ने मंगलवार को अपने ट्विटर संदेश में कहा, हमारे सीआरपीएफ के सभी बहादुर कर्मियों को स्थापना दिवस की बधाई। यह बहादुर बाल देश की आंतरिक सुरक्षा और राष्ट्रीय अखंडता को अक्षुण रख कर देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। देश मातृभूमि की रक्षा के प्रति उनके समर्पण तथा प्रतिबद्धता को सलाम करता है।
Raising Day greetings to our brave @crpfindia personnel.
— Amit Shah (@AmitShah) July 27, 2021
This valorous force plays a vital role in India's growth by preserving the internal security and national integrity of the country.
Nation salutes their dedication and commitment to safeguarding the motherland.
सीआरपीएफ केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत काम करता है और इसकी मुख्य भूमिका राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेशों में कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने में पुलिस की सहायता करना है। इसके अलावा यह बल आतंकवाद रोधी अभियानों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
इस बल की स्थापना 27 जुलाई 1939 को क्राउन प्रतिनिधि पुलिस के रूप में की गई थी। आजादी के बाद 28 दिसंबर 1949 को सीआरपीएफ अधिनियम लागू होने पर इसे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का नाम दिया गया।
| Tweet |