उत्तर, पूर्वी भारत में अगले तीन-चार दिन के दौरान भारी वर्षा होने की संभावना: मौसम विभाग

Last Updated 26 Jul 2021 04:22:25 PM IST

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को कहा कि 29 जुलाई तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है।


मध्य प्रदेश के उत्तर पश्चिमी हिस्से के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र कमतर हो गया है। हालांकि, उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में संबंधित चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है।    

एक और चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र उत्तर बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है। इसके प्रभाव से, 28 जुलाई के आसपास उत्तर बंगाल की खाड़ी और इसके आस-पास के इलाकों में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।    

इन दो प्रणालियों के प्रभाव के कारण, 29 जुलाई तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ और उत्तर प्रदेश में व्यापक वष्रा होने की संभावना है जबकि कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वष्रा हो सकती है। इसके बाद इसकी तीव्रता कम हो जाएगी।    

27 और 28 जुलाई को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में और 27 जुलाई को उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।    

26 जुलाई तक पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में व्यापक वर्षा जारी रहने और कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वष्रा होने और उसके बाद इसकी तीव्रता कम होने की संभावना है।    

27 जुलाई से ओडिशा, पश्चिम बंगाल में गंगा के क्षेत्रों और झारखंड सहित पूर्वी और आसपास के मध्य भारत में व्यापक वष्रा और कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वष्रा हो सकती है।    

अगले तीन दिनों के दौरान कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में व्यापक वष्रा के साथ कुछ स्थानों पर भारी वष्रा होने की संभावना है और 29 जुलाई से इस क्षेत्र में भारी से बहुत भारी वष्रा हो सकती है।     पिछले दो सप्ताह में महाराष्ट्र में भूस्खलन और बाढ के कारण कई लोगों की जान चली गई है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment