महाराष्ट्र : महाद भूस्खलन स्थल से आठ और शव बरामद

Last Updated 25 Jul 2021 04:34:22 PM IST

ठाणे आपदा मोचन बल (टीडीआरएफ) ने महाद के तलिये गांव में भारी चट्टान दुर्घटना के बाद चलाये गये व्यापक बचाव, राहत और तलाश अभियान के दौरान आठ और शव बरामद किए हैं जिसके बाद मृतकों की बढ़कर 52 हो गयी है।


महाराष्ट्र : महाद भूस्खलन स्थल से आठ और शव बरामद

गत 22 जुलाई को भारी बारिश के कारण गांव के लोगों को भारी चट्टान दुर्घटना का सामना करना पड़ा था जिससे कई ग्रामीण इसकी चपेट में आ गये थे।

इसके घटना के तुरंत बाद ठाणे जिला के प्रभारी मंत्री एकनाथ शिंदे शहर के मेयर नरेश म्हासके और टीडीआरएफ टीम के साथ गांव पहुंचे तथा बचाव कार्य का निरीक्षण किया।

डीआरएफ टीम ने भी प्रभावित गांव पहुंचकर शवों को तलाशने का काम शुरू कर दिया था।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शनिवार तक भूस्खलन के मलबे से आठ शवों को निकाला गया था। मृतकों की पहचान विग्नेश पांडेय (सात माह), हेबात कोंडलकर (65), गणपत जाधव (85), ईशांत यादव (10), करण यादव (9), लीलाबाई कोनलकर (65) और किशन मलुसारे (57) के रूप में की गयी है। इसके अलावा 60 से 85 वर्ष उम्र के बीच के एक मृतक की चहचान अभी नहीं हो सकी है।

राहत और बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे श्री शिंदे ने बचाव टीमों से राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया है। श्री शिंदे के कार्यालय से जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक अब तक 52 शवों को निकाला जा चुका है।

मंत्री ने बचाव अभियान की समीक्षा की है तथा मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस भी बंधाया। उन्होंने प्रभावित लोगों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए घटनास्थल पर डाक्टरों की एक टीम को भी तैनात किया है।

उन्होंने जिला प्रशासन को घटनास्थल पर ही मृतकों की पहचान करने और उनका पंचनामा करने की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया है।

वार्ता
ठाणे


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment