राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी ने देशवासियों को दी ईद-उल-जुहा की मुबारकबाद

Last Updated 21 Jul 2021 11:29:45 AM IST

देशभर में आज ईद-उल-जुहा मनाई जा रही है। इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी।


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि ईद-उल-जुहा प्रेम, निस्वार्थता और बलिदान का भावना के प्रति आभार व्यक्त करने और समाज में एकता और भाईचारे के लिए मिलकर काम करने का त्योहार है।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘’ईद मुबारक! ईद-उल-जुहा पर हार्दिक शुभकामनाएं। आज का दिन समाज की बेहतरी के लिए सामूहिक सहानुभूति, सद्भाव और समावेश की भावना को आगे बढ़ाए।’’


उल्लेखनीय है कि बुधवार को कोविड-19 वैश्विक महामारी के साये में ईद मनाई जा रही है।

ईद-उल-जुहा को बकरीद भी कहते हैं। इस पर्व पर कुर्बानी की परंपरा हैं। रमजान के पाक महीने के खत्म होने के 70 दिन बाद ईद-उल-जुहा का पर्व मनाया जाता हैं।

यह त्योहार इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक 12वें महीने की 10 तारीख को मनाया जाता है।

पिछले साल की ही तरह इस साल भी कोरोना नियमों का पालन करते हुए ईद मनाई जा रही है।

 

एजेंसी
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment