देश में 24 घंटे में कोरोना से 3,998 लोगों की मौत, आंकड़ो में दस गुना इजाफा

Last Updated 21 Jul 2021 11:24:09 AM IST

भारत में बुधवार को महज 24 घंटों के भीतर कोविड से 3,998 मौतें दर्ज की गईं। इसके एक दिन पहले कोरोना से सिर्फ 374 लोगों की मौत की खबर मिली थी।


स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान कोरोना के 42,015 नए मामले भी सामने आए जो कि मंगलवार को दर्ज किए गए मामलों की तुलना में 11,922 से ज्यादा थे।

मंगलवार को, भारत ने लगभग चार महीनों में सबसे कम मौतें दर्ज की थी।

देश में वर्तमान में 4,07,170 सक्रिय मामले हैं और अब तक कुल 4,18,480 मौतें हुई हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 36,977 लोगों को छुट्टी दे दी गई, जिससे अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से अब तक कुल 3,03,90,687 लोगों को छुट्टी मिल गई है, क्योंकि पिछले 43 दिनों में वायरस ने पिछले 24 घंटों में एक लाख से कम लोगों को संक्रमित किया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 34,25,446 सहित भारत में कुल 41,54,72,455 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई है।

भारत में 20 जुलाई को अब तक जांचे गए नमूनों की कुल संख्या 44,91,93,273 हो गई है, जिसमें मंगलवार को जांचे गए 18,52,140 नमूने शामिल हैं।
 

आईएएनएस
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment