डीएनए वैक्सीन वाला पहला देश होगा भारत : स्वास्थ्य मंत्री

Last Updated 21 Jul 2021 09:47:56 AM IST

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को कहा कि यह कहना सही नहीं है कि कोविड की तीसरी लहर बच्चों को प्रभावित करेगी, क्योंकि अब तक दो लहरों में अपेक्षाकृत कम बच्चे संक्रमित हुए।


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि हमारे पास जल्द ही बच्चों के लिए टीके होंगे और नैदानिक परीक्षण जारी हैं।

मंडाविया ने कहा, जायडस कैडिला ने अपने कोविड-19 वैक्सीन के लिए आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण (ईयूए) के लिए आवेदन किया है और हैदराबाद स्थित जैविक ई सितंबर-अक्टूबर तक अपने कोविड-19 वैक्सीन की 7.5 करोड़ खुराक के साथ बाजार में प्रवेश करेगा।

उन्होंने कहा कि भारत के औषधि महानियंत्रक जल्द ही मानदंडों के अनुसार मंजूरी देंगे और भारत दुनिया का पहला देश होगा, जिसके वैज्ञानिकों ने डीएनए वैक्सीन विकसित किया होगा।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment