देश की 67% आबादी में एंटीबॉडी

Last Updated 21 Jul 2021 09:30:17 AM IST

सरकार ने मंगलवार को कहा कि एक राष्ट्रव्यापी सव्रेक्षण के मुताबिक करीब 40 करोड़ लोगों को अब भी कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा है। छह साल से अधिक आयु की देश की आबादी के दो तिहाई हिस्से में कोविड-19 के खिलाफ एंटीबॉडी पाई गई है।


देश की 67% आबादी में एंटीबॉडी

सरकार ने कहा कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के चौथे राष्ट्रीय कोविड सीरो सव्रे के नतीजों से उम्मीद की किरण नजर आ रही है लेकिन ढिलाई की कोई जगह नहीं है और कोविड से जुड़े नियमों का अनुपालन करना होगा।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हालिया राष्ट्रीय सीरो सव्रे में दो तिहाई या छह वर्ष से अधिक आयु की भारत की 67.6 फीसद आबादी में सार्स-सीओवी-2 एंटीबॉडी पाई गई है। अधिकारी ने कहा कि एक तिहाई आबादी में यह एंटीबॉडी नहीं है जिसका मतलब है कि करीब 40 करोड़ लोगों को अब भी कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा है। सरकार के मुताबिक सव्रेक्षण में शामिल किए गए स्वास्थ्य कर्मियों में 85 फीसद  में सार्स-सीओवी-2 के खिलाफ एंटीबॉडी है और स्वास्थ्य कर्मियों में 10 फीसद का अब तक टीकाकरण नहीं हुआ है।

सव्रेक्षण में 28,975 आम आदमी और 7,252 स्वास्थ्य कर्मियों को शामिल किया गया था। चौथे दौर का सव्रेक्षण 21 राज्यों में 70 जिलों में किया गया जहां पिछले तीन दौर का सव्रेक्षण भी किया गया था। सरकार ने कोविड-19 से जुड़े नियमों का पालन करने पर जोर देते हुए कहा कि सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक समागम से दूर रहना चाहिए और अनावश्यक यात्राएं टालनी चाहिए। सरकार ने कहा, ‘पूरी तरह से टीकाकरण कराने के बाद ही यात्रा करनी चाहिए।’
 

एसएनबी
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment