सरकार ने जासूसी की खबरों को किया खारिज, बताया सिर्फ सनसनी फैलाने की कोशिश

Last Updated 19 Jul 2021 05:21:03 PM IST

पेगासस सॉफ्टवेयर से देश के पत्रकारों और अन्य हस्तियों की कथित जासूसी की मीडिया रिपोर्ट का मामला सोमवार को शुरू हुए संसद के मानसून सत्र में उठा।


केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव (फाइल फोटो)

लोकसभा में विपक्ष के सवालों पर सरकार की तरफ से जवाब देते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जासूसी की खबरों को खारिज किया।

आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि तर्कों की कसौटी पर देखें तो वेबसाइट ने आधारहीन खबर के माध्यम से सिर्फ सनसनी फैलाने की कोशिश की। अगर सदस्यगण संबंधित खबर पर सही से ध्यान देंगे तो वे खुद यह बात समझ जाएंगे।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, एनएसओ ने भी कहा है कि रिपोर्ट गलत और बेबुनियाद है। किसी भी तरह का अवैध सर्विलांस हमारे सिस्टम में संभव नहीं है। संसद सत्र से एक दिन पूर्व इस मीडिया रिपोर्ट का आना संयोग नहीं है।

आईएएनएस
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment