जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, लश्कर के टॉप कमांडर अबू अकरम समेत 2 आतंकी ढेर

Last Updated 19 Jul 2021 10:24:58 AM IST

दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के चेक सादिक इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ के दौरान मारे गए दो आतंकवादियों में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का शीर्ष आतंकवादी कमांडर भी शामिल है।


शोपियां में लश्कर के टॉप कमांडर समेत 2 आतंकी ढेर (प्रतिकात्मक फोटो)

 पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने रविवार को दक्षिण कश्मीर के चेक सादिक खान इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया।      

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल ने भी गोलीबारी का माकूल जवाब दिया, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए।    

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबागंिसह ने बताया कि एक आतंकवादी की पहचान लश्कर के प्रमुख कमांडर इशफाक डार उर्फ अबू अकरम के तौर पर हुई है। 2017 से पुलिस, सुरक्षा बलों तथा नागरिकों की हत्या सहित कई आतंकवादी घटनाओं में उसकी लिप्तता रही है। दूसरे आतंकवादी की पहचान माजिद इकबाल के तौर पर हुई है।      

जम्मू-कश्मीर पुलिस के शीर्ष अधिकारी ने बताया कि रात-भर चला अभियान अब समाप्त हो चुका है।      

वहीं, सेना के एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से दो एके राइफल और आठ मैगजीन बरामद हुई है।     

भाषा
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment