चीन में मिला मंकी बी वायरस

Last Updated 19 Jul 2021 09:33:07 AM IST

चीन की वुहान प्रयोगशाला के कुछ वैज्ञानिकों की जब रहस्यमयी कोरोना वायरस से मौत हुई थी तो चीन ने विश्व संगठनों से इसे काफी समय तक दबाए रखा था, आज वही वायरस पूरे विश्व को लील रहा है।


चीन में मिला मंकी बी वायरस

अब एक और पशु चिकित्सक की रहस्यमयी मंकी बी वायरस से मौत के मामले को दो माह तक दबा कर रखा गया है। चीन में मंकी बी वायरस संक्रमण से मौत का यह पहला मामला है।
 
चीनी समाचार पत्र ‘द ग्लोबल टाइम्स’ के अनुसार चीनी संस्थान ‘प्लेटफार्म ऑफ चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन’ के जर्नल ने शनिवार को अपनी रिपोर्ट में कहा कि 53 वर्षीय यह पशु चिकित्सक बंदरों पर शोध कार्य कर रहा था और मार्च में उसने दो बंदरों के शवों का परीक्षण किया था। इसके एक माह बाद उसे जी मिचलाने और उल्टियों की शिकायत हुई और उसने कईं अस्पतालों में अपना उपचार कराया लेकिन 27 मई को आखिरकार उसकी मौत हो गई थी।

शोधकर्ताओं ने उसकी रीढ़ के हड्डी से निकाले गए तरल पदार्थ में मंकी बी वायरस की पुष्टि की है। उसके नजदीकी संपर्क में आए लोगों में हालांकि अभी तक कोई लक्षण नहीं मिले हैं।
 

वार्ता
बीजिंग


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment