देश में कोरोना के 41 हजार से अधिक नये मामले
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 41 हजार से अधिक नये मामले सामने आये हैं और 518 लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।
देश में कोरोना के 41 हजार से अधिक नये मामले |
इस बीच शनिवार को 51 लाख एक हजार 567 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 40 करोड़ 49 लाख 31 हजार 715 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मांलय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 41,157 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 11 लाख छह हजार 065 हो गया है। इस दौरान 42 हजार चार मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ दो लाख 69 हजार 796 हो गयी है। सक्रिय मामले 1365 घटकर चार लाख 22 हजार 660 हो गये हैं। इसी अवधि में 518 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 13 हजार 609 हो गया है।
देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.36 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.31 फीसदी और मृत्यु दर 1.33 फीसदी है।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 902 घटकर 103745 हो गये हैं। इसी दौरान राज्य में 8950 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5974594 हो गयी है जबकि 124 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 126851 हो गया है।
केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 2837 बढ़कर 125273 हो गये हैं तथा 13197 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 3006439 हो गयी है जबकि 114 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 15269 हो गयी है।
कर्नाटक में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 1317 कम होकर 30105 रह गए हैं। वहीं 42 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 36121 हो गया है। राज्य में अब तक 2816013 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 640 घटकर 28590 रह गयी है तथा 43 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 33695 हो गयी है। वहीं 2471038 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।
आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 25041 रह गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 1898966 हो गयी है जबकि 13115 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 151 घटकर 13333 रह गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से कुल 17988 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 1486059 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
तेलंगाना में सक्रिय मामले 48 घटकर 9980 हो गये हैं, जबकि अब तक 3756 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 622313 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 130 घटकर 3837 हो गये हैं। वहीं 982357 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि मृतकों की संख्या 13494 है।
पंजाब में सक्रिय मामले 85 घटकर 1153 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 580871 हो गयी है जबकि 16224 मरीजों की जान जा चुकी है।
गुजरात में सक्रिय मामले 74 घटकर 532 रह गये हैं तथा अब तक 10075 लोगों की मौत हुई है, वहीं 813853 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।
| Tweet |