कोविड नियमों का पालन करते हुए ईद-उल-अजहा की नमाज अदा करें : जमीयत

Last Updated 18 Jul 2021 01:00:32 AM IST

प्रमुख मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने शनिवार को समुदाय के लोगों से आग्रह किया कि वे स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोविड-संबंधी नियमों का पालन करते हुए 21 जुलाई को मस्जिदों या घरों में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा करें।


कोविड नियमों का पालन करते हुए ईद-उल-अजहा की नमाज अदा करें : जमीयत

जमीयत प्रमुख मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि खुतबा (धर्मोपदेश) और नमाज के बाद जल्द कुर्बानी देना बेहतर है और कचरे का निपटारा इस तरह किया जाए कि इससे दुर्गंध न आए।

उन्होंने एक बयान में कहा कि कोरोना वायरस अभी खत्म नहीं हुआ है और महामारी की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए, मुसलमानों को स्वास्थ्य मंत्रालय के सभी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए मस्जिदों में या घर पर ईद-उल-अजहा की नमाज अदा करनी चाहिए।

उन्होंने मुसलमानों को आगाह किया कि कानून द्वारा निषिद्ध किसी भी जानवर की कुर्बानी न करने को कहा। कुर्बानी का त्योहार कही जाने वाली ईद उल-अजहा बुधवार को मनाई जाएगी।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment