मधुर मित्रता के लिए वीरभद्र का आभारी हूं : दलाई लामा

Last Updated 08 Jul 2021 04:24:57 PM IST

तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने गुरुवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हिमाचल प्रदेश के छह बार मुख्यमंत्री रह चुके वीरभद्र सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से उनके साथ की गई मधुर मित्रता के लिए आभारी हैं।


दलाई लामा

उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह को लिखे एक पत्र में, दलाई लामा ने लिखा, "दूसरों की सेवा के लिए खुद को समर्पित करते हुए, वीरभद्र सिंह ने एक लंबा और सार्थक जीवन व्यतीत किया। जिस तरह से उन्होंने लोगों की जरूरतों को गहरे स्नेह और करुणा के साथ सुना, मैं उसका प्रशसंक हूं।"

"मैं व्यक्तिगत रूप से उस मधुर दोस्ती के लिए आभारी हूं जो हमारे बीच कई सालों तक रहा।"

"यहां हिमाचल प्रदेश में, हमारे सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले वीरभद्र सिंह की कमी खलेगी।"



वीरभद्र सिंह का गुरुवार तड़के शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ( आईजीएमसीएच) में कोविड की जटिलताओं की वजह से निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे।

आईएएनएस
धर्मशाला


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment