देश में मार्च के बाद से कोरोना के सबसे कम दैनिक मामले, एक दिन में मिले 39,796 नए मामले, 723 की हुई मौत

Last Updated 05 Jul 2021 11:10:49 AM IST

देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के घटते मामलों के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 40 हजार से कम नये मामले सामने आये हैं, जो 19 मार्च के बाद से एक दिन में आये न्यूनतम मामले हैं।


इस बीच रविवार को 14 लाख 81 हजार 583 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 35 करोड़ 28 लाख 92 हजार 046 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 39,796 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ पांच लाख 85 हजार 229 हो गया है। इस दौरान 42 हजार 352 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर दो करोड़ 97 लाख 430 हो गयी है। सक्रिय मामले 3,279 कम होकर चार लाख 82 हजार 071 रह गये हैं। इसी अवधि में 723 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख दो हजार 728 हो गया है।
देश में सक्रिय मामलों की दर कम होकर 1.58 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.11 फीसदी और मृत्यु दर 1.32 हो गयी है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 5,652 बढ़ने के बाद यह संख्या 1,26,454 हो गयी है। इसी दौरान राज्य में 3378 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 58,48,693 हो गयी है जबकि 306 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,23,030 हो गया है।

केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 473 बढ़कर 104508 हो गये हैं तथा 11551 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 2855460 हो गयी है जबकि 76 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 13716 हो गयी है।

कर्नाटक में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले  3270 कम होकर 44869 रह गए हैं। वहीं 59 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 35367 हो गया है। राज्य में अब तक 2773407 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 587 घटकर 35294 रह गयी है तथा 72 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 33005 हो गयी है। वहीं 2427988 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।  
आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 35325 रह गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 1854754 हो गयी है जबकि 12844 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 500 घटकर 18780 रह गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से कुल 17799 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 1468815 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तेलंगाना में सक्रिय मामले 490 घटकर 11964 रह गये हैं, जबकि अब तक 3691 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 611035 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 15 बढ़कर 5330 हो गये हैं। वहीं 976917 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि तीन और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 13456 हो गयी है।

पंजाब में सक्रिय मामले 214 घटकर 2324 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 577982 हो गयी है  जबकि 16110 मरीजों की जान जा चुकी है।

गुजरात में सक्रिय मामले 60 घटकर 2467 रह गये हैं तथा अब तक 10069 लोगों की मौत हुई है। वहीं 811297 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

 

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment