ड्रोन का इस्तेमाल करने वाले कार्यक्रम आयोजकों का सत्यापन शुरू
जम्मू स्थित वायु सेना अड्डे पर ड्रोन से हुये पहले हमले के बाद पुलिस ने ड्रोन के इस्तेमाल से सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को कवर करने वाले आयोजकों का सत्यापन शुरू कर दिया है।
ड्रोन का इस्तेमाल करने वाले कार्यक्रम आयोजकों का सत्यापन शुरू |
जम्मू में रविवार को वायु सेना के ठिकाने पर ड्रोन की मदद से विस्फोट किये गये थे।
सूत्रों ने बताया कि शादी और कार्यक्रम के आयोजकों को संबंधित थाने में रिपोर्ट करने और विशेष रूप से ड्रोन के इस्तेमाल से कार्यक्रमों के आयोजन संबंधी जानकारी साझा करने के लिये कहा गया है।
राजौरी जिला प्रशासन ने ड्रोन या इस तरह की उड़ने वाली किसी भी वस्तु के भंडारण, बिक्री, कब्जे में रखने, उपयोग और परिवहन पर बुधवार को प्रतिबंध लगा दिया था।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यूनीवार्ता से कहा, ‘‘फोटोग्राफरों, शादी संबंधी कार्यक्रमों और अन्य समारोहों के आयोजकों के पंजीकरण को लेकर पुलिस और प्रशासन के बीच विचार-विमर्श जारी है।’’
उन्होंने बताया कि सभी आयोजकों का सत्यापन शुरू हो गया है और कार्यक्रम के लिये ड्रोन का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिये अलग से दिशा-निर्देश होंगे।
| Tweet |