अखाड़ा परिषद ने जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून का समर्थन किया

Last Updated 22 Jun 2021 04:45:47 PM IST

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (एबीएपी) प्रस्तावित जनसंख्या नियंत्रण कानूनों के समर्थन में सामने आया है।


एबीएपी प्रमुख महंत नरेंद्र गिरि

एबीएपी प्रमुख महंत नरेंद्र गिरि ने कहा, '' अखाड़ा परिषद भी केंद्र सरकार से अधिकतम दो बच्चे पैदा करने के लिए कानून की मांग करता है। सभी साधु-संत भी इसका पूरा समर्थन करते हैं। जनसंख्या विस्फोट से देश पर बोझ बढ़ रहा है।''

लोग 13-13 बच्चे पैदा करके देश को आर्थिक संकट में डाल रहे हैं

महंत नरेंद्र गिरि ने आगे कहा, '' लोग 13-13 बच्चे पैदा करके देश को आर्थिक संकट में डाल रहे हैं। जिस तरह से जनसंख्या विस्फोट हो रहा है, उससे देश पर बोझ बढ़ रहा है। इससे देश का विकास प्रभावित हो रहा है। इसलिए जनसंख्या नियंत्रण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हम लोगों से अपील कर रहे हैं। मैं दूसरों से इस मुद्दे पर आगे आने का आग्रह करता हूं।''

जागरूकता अभियान की जरूरत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने हाल ही में कहा है कि सरकार को जनसंख्या वृद्धि को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि आरएसएस इस मुद्दे पर जागरूकता अभियान शुरू करेगा।



उन्होंने कहा, हम हमेशा दो बच्चों के समर्थन में रहे हैं। हालांकि, इस संबंध में अंतिम फैसला केंद्र सरकार को लेना है।

आईएएनएस
प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment