मोदी 24 जून को टॉयकैथॉन-2021 के प्रतिभागियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे बातचीत

Last Updated 22 Jun 2021 03:11:55 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 जून को टॉयकैथॉन-2021 के प्रतिभागियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (File photo)

ये बैठक सुबह 11 बजे निर्धारित की गई है और इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री भी मौजूद रहेंगे।

टॉयकैथॉन 2021 को इस साल 5 जनवरी को शिक्षा मंत्रालय, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, एमएसएमई मंत्रालय, डीपीआईआईटी, कपड़ा मंत्रालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) द्वारा संयुक्त रूप से लॉन्च किया गया था, जिससे इनोवेटिव टॉयज और गेम्स आइडिया को क्राउड-सोर्स किया जा सके।

भारत भर से लगभग 1.2 लाख प्रतिभागियों ने टॉयकैथॉन 2021 के लिए 17,000 से ज्यादा विचारों को पंजीकृत और प्रस्तुत किया, जिनमें से 1,567 विचारों को 22 जून से 24 जून तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय ऑनलाइन टॉयकैथॉन ग्रैंड फिनाले के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।

कोविड-19 के प्रतिबंध के कारण, इस ग्रैंड फिनाले में डिजिटल टॉय आइडिया वाली टीमें होंगी, जबकि नॉन-डिजिटल टॉय कॉन्सेप्ट के लिए एक अलग फिजिकल इवेंट आयोजित किया जाएगा।



भारत के घरेलू बाजार के साथ-साथ वैश्विक खिलौना बाजार हमारे विनिर्माण क्षेत्र के लिए एक बड़ा अवसर प्रदान करता है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment