पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा गिरफ्तार

Last Updated 18 Jun 2021 09:24:48 AM IST

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास के पास एक वाहन में विस्फोटक रखा हुए पाए जाने और कारोबारी मनसुख हिरेन की हत्या के मामले की जांच के सिलसिले में पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा के घर पर छापा मारा और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।


पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा

बृहस्पतिवार सुबह मुंबई पुलिस के साथ एनआईए की एक टीम ने उनके अंधेरी स्थित घर पर छापेमारी की, तलाशी ली और बाद में शर्मा को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया, जिसके बाद उन्हें दोपहर गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पहले एनआईए ने जांच के संबंध में दक्षिण मुंबई में अपने कार्यालय में दो दिनों तक शर्मा से पूछताछ की थी। पुलिस सूत्रों ने कहा कि हिरासत में पूछताछ के बाद शर्मा के बारे में और जानकारी सामने आई।

केंद्रीय जांच एजेंसी ने पहले मामले में संलिप्तता को लेकर पूर्व पुलिस अधिकारी सचिन वाजे, रियाजुद्दीन काजी, सुनील माने, पूर्व पुलिस कांस्टेबल विनायक ¨शदे और क्रिकेट सटोरिये नरेश गौड़ को गिरफ्तार किया था। उसने हाल ही में इस सिलसिले में संतोष शेलार और आनंद जाधव को गिरफ्तार किया था। एनआईए ने कहा कि दोनों व्यक्ति कारोबारी मुकेश अंबानी के आवास के समीप उस एसयूवी को खड़ी करने की साजिश में कथित तौर पर शामिल थे।

एजेंसियां
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment