चोकसी की कंपनियों ने फर्जी पत्रों से हासिल किए 6,345 करोड़

Last Updated 17 Jun 2021 08:36:21 AM IST

सीबीआई ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले में अपनी जांच में पता लगाया है कि भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के स्वामित्व वाली कंपनियों ने कथित रूप से फर्जी वचन पत्रों (लेटर्स ऑफ अंडरटेकिंग) और विदेशी साख पत्रों (फॉरेन लेटर्स ऑफ क्रेडिट) का इस्तेमाल कर पीएनबी से 6,345 करोड़ रुपए हासिल किए।


हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी

सीबीआई ने गत सप्ताह मुंबई में एक विशेष अदालत में पूरक आरोप पत्र में ये बातें कही हैं। एजेंसी ने कहा कि पीएनबी के कर्मचारियों ने कथित रूप से चोकसी से हाथ मिलाकर बैंक के साथ बेइमानी की।

एजेंसी के अनुसार पीएनबी की ब्रैडी हाउस शाखा (मुंबई) में अधिकारियों ने मार्च-अप्रैल 2017 में 165 एलओयू और 58 एफएलसी जारी किये थे जिनके आधार पर 311 बिलों में छूट दी गई।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment