पत्रकार की मौत के मामले की अखिलेश यादव ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की

Last Updated 14 Jun 2021 04:27:25 PM IST

समाजवादी पार्टी ने एक समाचार चैनल के पत्रकार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।


समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (File photo)

रविवार को जिले के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के सुखपाल नगर ईंट भट्ठे के निकट एक समाचार चैनल के पत्रकार की मोटरसाइकिल एक खंभे से टकरा जाने से उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी।

शराब माफिया के विरुद्ध खबर चलाने वाले पत्रकार ने बीती 12 जून को अपर पुलिस महानिदेशक, प्रयागराज को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की थी।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए ट्वीट किया, ‘‘प्रतापगढ में एक कथित हादसे में एक टीवी पत्रकार की संदिग्ध मौत बेहद दुखद है। भावभीनी श्रद्धांजलि! भाजपा सरकार इस मामले में एक उच्च स्तरीय जाँच बैठाकर परिजन और जनता को ये बताए कि पत्रकार द्वारा शराब माफिया के हाथों हत्या की आशंका जताने के बाद भी उन्हें सुरक्षा क्यों नहीं दी गयी।‘‘

अपर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र द्विवेदी ने सोमवार को बताया कि एक निजी समाचार चैनल के रिपोर्टर सुलभ श्रीवास्तव (42) रविवार रात को लालगंज अंतर्गत असरही गाँव से कथित अवैध असलहा फैक्ट्री की रिपोर्टिंग करके मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के सुखपाल नगर ईंट भट्ठे के निकट खंभे से मोटरसाइकिल टकरा जाने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि सुलभ को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर विधिक कार्रवाई कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।    

गौरतलब है कि सुलभ श्रीवास्तव ने शराब माफिया के विरुद्ध खबर चलाई थी जिसके कारण उन्हें अनहोनी की आशंका थी और उन्होंने गत 12 जून को अपर पुलिस महानिदेशक, प्रयागराज को पत्र लिखकर जान माल की सुरक्षा की मांग की थी।

भाषा
प्रतापगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment