अमेरिका में बैठे क़ए अधिकारियों ने बचाई शख्स की जान

Last Updated 06 Jun 2021 01:28:33 AM IST

14 हजार किलोमीटर दूर अमेरिका में बैठे फेसबुक के अधिकारियों व साइबर सेल की तत्परता से एक शख्स की जान बच गई।


अमेरिका में बैठे क़ए अधिकारियों ने बचाई शख्स की जान

पड़ोसी से झगड़ा करने के बाद मानसिक संतुलन खो चुके शख्स ने फेसबुक पर लाइव कर आत्महत्या का प्रयास किया। उसने धारदार हथियार से अपने दोनों हाथों पर गहरे कट लगाना शुरू कर दिया। अमेरिका में फेसबुक के ऑफिस में बैठे अधिकारियों ने जैसे ही इस लाइव वीडियो को देखा इसकी सूचना दिल्ली पुलिस के साइबर सेल को दी। पता चला कि युवक दिल्ली में मौजूद हैं। शख्स का नाम-पता ज्ञात कर मौके पर पहुंची  पुलिस ने युवक की जान बचाई।

फेसबुक लाइव सुसाइड

पुलिस उपायुक्त अनेश राय ने बताया कि बृहस्पतिवार रात करीब 12.50 बजे उनको अमेरिका में बैठे फेसबुक अधिकारियों ने कॉल की। उन्होंने बताया कि दिल्ली में एक युवक फेसबुक लाइव कर सुसाइड कर रहा है। फेसबुक अधिकारियों ने एक वीडियो और युवक की आईडी शेयर कर दी।

इस पर बिना देर किए पुलिस उपायुक्त ने एसीपी आदित्य गौतम को मामले की जानकारी दी। कुछ ही मिनटों में युवक की फेसबुक आईडी से जुड़े मोबाइल नंबर पर कॉल किया गया, लेकिन वह बंद मिला। इसके बाद उसके नाम-पता की जानकारी हासिल की गई। पता  द्वारका सेक्टर-6 का मिला।

पुलिस अधिकारियों ने इसकी सूचना पीसीआर को दी और  पालम गांव थाने की सबसे नजदीकी ईआरवी वैन से भी संपर्क किया। ईआरवी पर पीएसआई अमित कुमार स्टाफ के साथ तैनात था। वे कुछ ही पल में युवक के घर पहुंच गए। मौके पर आत्महत्या का प्रयास करने वाला शख्स बेहद गंभीर हालत में खून से लथपथ मिला। उसे अस्पताल पहुंचाया गया।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment