उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का ट्विटर अकाउंट फिर हुआ वेरिफाइड, Twitter ने हटाया था ब्लू टिक

Last Updated 05 Jun 2021 11:47:22 AM IST

भारत के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के ट्विटर अकाउंट को अनवेरिफाइड करने के बाद एक बार फिर वेरिफाइड कर दिया गया है, दरअसल, ट्विटर ने एम वेंकैया नायडू के पर्सनल ट्वीटर हैंडल से वेरिफाइड ब्लू टिक को हटा दिया था।


ट्विटर से ब्लू टिक हटने के बाद से ही सोशल मीडिया पर वाइस प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया ट्रेंड करने लगा, हालांकि इस दौरान लोगों ने ट्विटर द्वारा उठाये गए इस कदम पर अपना विरोध दर्ज किया।

वहीं उपराष्ट्रपति के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ब्लू टिक बना हुआ है। दरअसल सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, काफी लंबे समय से उपराष्ट्रपति के पर्सनल अकाउंट इस्तेमाल नहीं हो रहा था। जो भी ट्वीट होता था वह दूसरे अकाउंट 'वाइस प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया' अकाउंट से किया जाता था।

जिसके कारण ऐसा हुआ, वहीं सुबह जब इसकी जानकारी उपराष्ट्रपति के दफ्तर को मिली तो ट्विटर को इसकी सूचना दी गई थी।

फिलहाल उपराष्ट्रपति के अकाउंट पर एक बार डर ब्लू टिक आ गया है। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का इस ट्विटर अकाउंट से आखिरी ट्वीट 23 जुलाई 2020 को किया गया था।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment