डॉक्टरों को कोरोना के साथ-साथ भाजपा सरकार की बेरुखी से भी सुरक्षा की जरूरत : राहुल

Last Updated 04 Jun 2021 03:41:24 PM IST

कर्नाटक में एक डॉक्टर की भीड़ द्वारा बेरहमी से पिटाई किए जाने के कुछ दिनों बाद, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि डॉक्टरों को न केवल कोविड -19 से सुरक्षा की जरूरत है, बल्कि भाजपा सरकार की बेरुखी से भी सुरक्षा की जरूरत है।


कांग्रेस नेता राहुल गांधी(फाइल फोटो)

उन्होंने ट्वीट किया, "डॉक्टरों को कोरोना वायरस से सुरक्षा की जरूरत है और साथ ही भाजपा सरकारों की बेरुखी से भी। बचाने वालों को बचाओ।"

कर्नाटक के चिक्कमगलुरु जिले में एक 50 वर्षीय डॉक्टर पर इस सप्ताह की शुरूआत में छह साल के बच्चे की कथित तौर पर मौत को लेकर भीड़ ने मारपीट की थी। जबकि, एक अन्य घटना में, असम के होजई जिले में एक कोविड देखभाल केंद्र में तैनात एक डॉक्टर पर मंगलवार को एक मृतक कोविड रोगी के परिवार के सदस्यों सहित भीड़ ने बेरहमी से हमला किया।

कर्नाटक और असम दोनों हीं भाजपा शासित राज्य हैं।

आईएएनएस
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment