केरल में दक्षिण पश्चिम मानूसन ने दी दस्तक, इस साल झमाझम बारिश का अनुमान

Last Updated 03 Jun 2021 03:19:19 PM IST

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को घोषणा की कि दक्षिण-पश्चिम मानसून ने देश के दक्षिणी हिस्से केरल में दस्तक दे दी है।


आईएमडी ने ट्वीट किया, “दक्षिण-पश्चिम मानसून ने आज तीन जून को केरल के दक्षिणी भागों में दस्तक दे दी है।” विभाग ने बताया कि सामान्य तौर पर केरल में एक जून को मानसून दस्तक दे देता है।



आईएमडी के अनुमान के मुताबिक इस साल सामान्य मानसून है, जिसमें दीर्घावधि में औसतन 101 प्रतिशत बारिश होगी।

यहां दोपहर 1.30 बजे आईएमडी द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में यह बताया गया है कि विभाग ने देश में 14 वेदर स्टेशन बनाए हैं। इन स्टेशनों में 60 प्रतिशत स्टेशनों पर दो दिनों से लगातार 2.5 मिमी या उससे अधिक बारिश दर्ज की गई। यह मानसून का सबसे प्रमुख लक्षण है। केरल में वर्षा का स्थानिक वितरण पिछले दो दिनों के दौरान काफी व्यापक रहा।

इसने यह भी बताया कि अगले दो दिनों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के दक्षिण अरब सागर के शेष हिस्सों, केरल के बाकी हिस्सों और लक्षद्वीप के दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा और मध्य बंगाल की खाड़ी में आगे बढ़ने की संभावना है।

मई के महीने में केरल में अच्छी बारिश हुई है, जो सामान्य गर्मी की बारिश से काफी अधिक है। हालांकि, राज्य की राजधानी में मौसम साफ है और धूप भी तेज है।

 

वार्ता/आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment