यास से प्रभावित क्षेत्रों में सामान्य जनजीवन जल्द बहाल करना जरूरी: मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि चक्रवाती तूफान ‘यास’ से प्रभावित क्षेत्रों में जनजीवन को जल्द से जल्द सामान्य करने की सभी संभव कोशिश की जानी चाहिए।
![]() प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (File photo) |
श्री मोदी ने आज एक बैठक में तूफान के व्यापक प्रभावों की समीक्षा की। बैठक में अधिकारियों ने चक्रवाती तूफान से निपटने की तैयारियों के विभिन्न पहलुओं, तूफान से हुए नुकसान के आकलन और संबंधित विषयों पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी।
बैठक में बताया गया कि स्थिति से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की लगभग 106 टीमों को तैनात किया गया था।
पश्चिम बंगाल और ओडिशा में 46-46 टीमें तैनात की गयी थी जिन्होंने 1000 से भी अधिक व्यक्तियों की जान बचाई और 2500 से भी अधिक पेड़ों और खंभों को हटाया जो सड़कों पर गिर गए थे और जिनकी वजह से वहां आवागमन बाधित हो गया था।
रक्षा बलों जैसे थल सेना और तटरक्षक बल ने तूफान में विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए लोगों की भी जान बचाई, जबकि नौसेना और वायु सेना अलर्ट पर थीं।
वैसे तो संबंधित राज्य चक्रवाती तूफान यास की वजह से हुए नुकसान के आकलन में अभी जुटे हुए हैं, लेकिन उपलब्ध प्रारंभिक रिपोटरें से यही पता चलता है कि सटीक पूर्वानुमान लगाने और तूफान प्रभावित क्षेत्रों के लोगों से प्रभावशाली ढंग से संवाद करने के साथ-साथ राज्यों एवं केंद्रीय एजेंसियों द्वारा समय पर लोगों की सुरक्षित निकासी करने से जान-माल का कम-से-कम नुकसान सुनिश्चित हो पाया।
इसके साथ ही सैलाब या अतिवृष्टि के कारण जो नुकसान हुआ है, उसका आकलन किया जा रहा है। तूफान से प्रभावित अधिकतर क्षेत्रों में बिजली और दूरसंचार सेवाएं बहाल कर दी गई हैं।
प्रधानमंत्री ने चक्रवाती तूफान से उत्पन्न चुनौतियों से निपटने में केंद्र और राज्यों की एजेंसियों द्वारा निभाई गई अत्यंत वं सक्रिय भूमिका को रेखांकित किया और इसके साथ ही विभिन्न एजेंसियों को यह सुनिश्चित करने की सलाह दी कि तूफान प्रभावित क्षेत्रों में सामान्य जीवन जल्द से जल्द बहाल हो और इसके साथ ही तूफान से प्रभावित व्यक्तियों के बीच राहत का वितरण उचित रूप से हो जाए।
West Bengal | Several houses and shops washed away under the impact of Cyclone Yaas at a village in Purba Medinipur. A local says."It has caused us heavy losses, all our house belongings are damaged. There has not been any help from the administration yet." pic.twitter.com/b41vscmMsZ
— ANI (@ANI) May 27, 2021
प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव, कैबिनेट सचिव, गृह सचिव, विद्युत सचिव, दूरसंचार सचिव एवं मौसम विभाग के महानिदेशक और अन्य महत्वपूर्ण अधिकारियों ने इस बैठक में भाग लिया।
| Tweet![]() |