अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर आयोजनों में जुटा आयुष मंत्रालय

Last Updated 24 May 2021 09:49:17 AM IST

आयुष मंत्रालय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों में जुटा है। इसके लिए कई तरह की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। आयोजनों में पांच वेबिनार की एक सीरीज होगी, जिसे मंत्रालय 'योग के साथ रहें, घर पर रहें' के मूलमंत्र के साथ आयोजित कर रहा है।


अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

देश के पांच प्रसिद्ध संगठनों के सहयोग से यह सीरीज आयोजित होगी। इस सीरीज का प्रथम बेविनार सोमवार को आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से आयोजित होगा, जिसका विषय होगा 'बाहरी संकट के बीच आंतरिक शक्ति की खोज।' इन पांच महत्वपूर्ण वेबिनारों की इस श्रृंखला का उद्देश्य कोविड-19 के वर्तमान संदर्भ में अत्यंत महत्वपूर्ण मुद्दों से बड़ी संख्या में लोगों को अवगत कराना हैं। इस श्रृंखला के माध्यम से महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रतिक्रिया देने के लिए एक साझा समझ विकसित करने का भी प्रयास किया जाएगा, जो इन पांच संगठनों की अपनी विशिष्ट शिक्षण की परंपरा और सामूहिक अनुभव से प्राप्त ज्ञान पर आधारित है।

वर्तमान महामारी के कारण विशाल मानवता के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करने के लिए आर्ट ऑफ लिविंग सोमवार शाम 5 बजे से 'बाहरी संकट के बीच आंतरिक शक्ति की खोज' पर वेबिनार प्रस्तुत करेगा। द आर्ट ऑफ लिविंग की अंतर्राष्ट्रीय संकाय के स्वामी पूर्णचैतन्य अपने विचार साझा करेंगे।

आयुष मंत्रालय के संयुक्त सचिव पी.एन. रंजीत कुमार और एमडीएनआईवाई के निदेशक डॉ. ईश्वर वी. बसवरद्दी भी अपने विचार व्यक्त करेंगे। इस श्रृंखला में शामिल अन्य चार वेबिनारों में द योग इंस्टीट्यूट, कृष्णमाचार्य योग मंदिरम, अरहम ध्यान योग और कैवल्य धाम योग संस्थान द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment