मोदी सिस्टम के कुशासन के चलते सिर्फ भारत में है ब्लैक फंगस महामारी: राहुल गांधी

Last Updated 22 May 2021 11:38:32 AM IST

देशभर में कोरोना के कहर के बीच केंद्र सरकार की नाकामी को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है।


राहुल गांधी (file photo)

उन्होंने ब्लैक फंगस, वैक्सीन और दवाइयों की कमी को लेकर मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि मोदी सरकार के कुशासन के कारण सिर्फ भारत में कोरोना के साथ यह नयी महामारी फैल रही है।

गांधी ने महामारी का प्रसार रोकने के लिए पिछले साल लॉकडाउन शुरू करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के थाली और ताली बजाने के आह्रान पर चुटकी लेते हुए कहा कि मोदी कभी भी इस बार ब्लैक फंगस महामारी से जूझने के लिए फिर ताली-थाली बजाने की घोषणा कर सकते हैं।

उन्होंने ट्वीट किया “मोदी सिस्टम के कुशासन के चलते सिर्फ़ भारत में कोरोना के साथ-साथ ब्लैक फ़ंगस महामारी है। वैक्सीन की कमी तो है ही, इस नयी महामारी की दवा की भी भारी कमी है। इससे जूझने के लिए प्रधानमंत्री ताली-थाली बजाने की घोषणा करते ही होंगे।”

 


देशवासियों को फिलहाल कोरोना के कहर से राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है। देश में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 2.57 लाख नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 2,62,89,290 हो गए हैं। इस बीच 3,57,630 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 2,30,70,365 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 29,23,400 है।

दिल्ली में कोविड-19 के 3231 नए मामले, 7831 रिकवरी और 233 मौतें हुईं है।

मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 4,194 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की कुल संख्या 2,95,525 हो गई है। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 29,23,400 रह गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 11.12 प्रतिशत है। राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर 87.76 प्रतिशत है।
 

भाषा/वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment