चक्रवात रेस्क्यू: 26 लोग अब भी लापता, नौसेना ने लापता लोगों की तलाश के लिए डाइविंग टीमों को किया तैनात
अरब सागर में आए चक्रवाती तूफान 'ताऊते' के बाद पानी में डूबे ‘बार्ज पी-305’ पर सवार 15 और टगबोट नौका वाराप्रदा के 11 कर्मी लोगों की तलाश आज भी जारी है।
चक्रवात: नौसेना ने गोताखोर टीमों को किया तैनात |
चक्रवात ‘ताउते’ की चपेट में आने के छह दिन बाद भी बार्ज पी305 के 15 और टगबोट नौका वाराप्रदा के 11 कर्मी अब भी लापता हैं जिनका पता लगाने के लिए नौसेना ने शनिवार को मुंबई अपतटीय क्षेत्र में विशेष गोताखोर टीमों को तैनात कर दिया।
नौसेना के एक प्रवक्ता ने ट्वीट किया, "बार्ज पी305 और नौका वाराप्रदा के लापता चालक दल को खोजने के लिए चल रहे खोज एवं बचाव अभियान को बढ़ाने के लिए साइड-स्कैन सोनार के साथ आईएनएस मकर और आईएनएस तरासा पर सवार होकर विशेष गोताखोर टीम आज सुबह मुंबई से रवाना हुईं।"
#CycloneTauktae | To augment the ongoing SAR Operations for crew of Barge P305 & Tug Varapradha, specialised diving teams onboard INS Makar (with sonar) & INS Tarasa sailed out early morning today from Mumbai for carrying out underwater search: Indian Navy pic.twitter.com/lMeR7zTfhY
— ANI (@ANI) May 22, 2021
सोमवार को अरब सागर में बजरा पी305 के डूबने से मरने वालों की संख्या 11 और शवों की बरामदगी के साथ शुक्रवार को 60 तक पहुंच गई, जबकि नौसेना और तटरक्षक बल ने बजरे से 15 और वाराप्रदा से 11 लापता कर्मियों की तलाश जारी रखी।
संपर्क करने पर, एक अधिकारी ने कहा कि रात भर चले अभियान पर नयी सूचना की प्रतीक्षा है।
इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि लापता लोगों के जीवित होने की उम्मीद अब कम हो रही है।
पी305 बार्ज पर सवार 261 कर्मियों में से अब तक 186 को बचाया जा चुका है। वाराप्रदा में सवार 13 लोगों में से दो को बचा लिया गया है।
मुंबई पुलिस ने कहा है कि वह इस बात की जांच करेगी कि चक्रवात ‘ताउते’ की चेतावनी के बावजूद बार्ज अशांत क्षेत्र में क्यों रुका रहा।
पुलिस ने बार्ज पर सवार कर्मियों की मौत के मामले में भी दुर्घटनावश हुई मौत का मामला दर्ज किया है।
| Tweet |