ऑक्सीकेयर प्रणाली की 1.5 लाख इकाई खरीदी जाएंगी
Last Updated 13 May 2021 09:25:16 AM IST
सरकार ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित ‘ऑक्सीकेयर’ प्रणाली की 1.5 लाख इकाई खरीदने को बुधवार को स्वीकृति प्रदान कर दी। इससे कोविड-19 संक्रमित रोगियों के उपचार में सहायता मिलेगी।
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन |
ऑक्सीकेयर एसपीओ2 पर आधारित एक ऑक्सीजन आपूर्ति प्रणाली है। डीआरडीओ ने पहले ही ऑक्सीकेयर प्रणाली के भारत में बड़े पैमाने पर उत्पादन के लिए विविध उद्योगों को प्रौद्योगिकी हस्तांतरण की है।
रक्षा मंत्रालय के बयान के अनुसार ऑक्सीकेयर प्रणाली की खरीद पीएम केयर्स फंड का उपयोग करते हुए 322.5 करोड़ रुपए में की जाएगी। इसमें कहा गया है कि पीएम केयर्स फंड ने डीआरडीओ द्वारा विकसित ऑक्सीकेयर प्रणाली की 1,50,000 इकाई 322.5 करोड़ रुपए में खरीदने को स्वीकृति प्रदान कर दी।
| Tweet |