स्वस्थ भारत के लिए देश की नर्सों की प्रतिबद्धता उत्कृष्ट: मोदी

Last Updated 12 May 2021 04:19:50 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 के खिलाफ जारी लड़ाई में अग्रिम मोर्चे पर तैनात नर्सों के प्रति आभार जताते हुए बुधवार को कहा कि स्वस्थ भारत के प्रति उनकी प्रतिबद्धता उत्कृष्ट है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (file photo)

मोदी ने अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर ट्वीट कर कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस कोविड-19 के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर तैनात कड़ी मेहनत करने वाली देश की नर्सों के प्रति आभार जताने का दिन है। एक स्वस्थ भारत के प्रति उनका कर्तव्य, जज्बा और प्रतिबद्धता उत्कृष्ट है।’’

ज्ञात हो कि समाज सुधारक और आधुनिक नर्सिंग सेवा की शुरुआत करने वाली फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्म दिवस पर हर साल दुनिया भर में 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस मनाया जाता है।

देश के माननीयों ने भी नर्सों के सहयोग को सराहा

हषर्वर्धन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हषर्वर्धन ने अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर नर्सों को बधाई दी और कहा कि वैश्विक महामारी के दौरान दुनिया की देखभाल करने में उनके प्रयास सराहनीय हैं।

डॉ हषर्वर्धन ने ट्वीट किया, ‘‘ कोरोना काल में दुनिया भर के लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए प्रयासरत नर्सों का आभार।’’

उन्होंने आगे कहा,‘‘ व्यावसायिकता, कौशल और गहन करुणा भाव के साथ मरीजों की देखभाल में आपकी प्रतिबद्धता बहुत प्रेरणादायक है।’’

उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस हम सभी के लिए आधुनिक नर्सिंग संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जीवन से प्रेरणा लेने का दिन है, जिन्होंने अपना पूरा जीवन मरीजों की सेवा में समर्पित कर दिया।

उल्लेखनीय है कि आधुनिक नर्सिंग के प्रमुख स्तभों की स्थापना में अपना योगदान देने वाली विख्यात नर्स फलोरेंस नाइटिंगेल के 12 मई को जन्मदिन के मौके पर विश्व भर में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है।

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर, कोराना महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपनी कड़ी मेहनत व नि:स्वार्थ भाव से सेवा दे रहीं देश के नर्सों के योगदान की सराहना की और उन्हें भारत के स्वास्थ्य ढांचे की अहम कड़ी बताया।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर नर्स बहनों और स्वास्थ्य सहयोगियों का विनम्र अभिनंदन करता हूं। महामारी के इस दौर में आप रोगियों के उपचार में अग्रिम पंक्ति के योद्धा की भांति तत्पर रही हैं। आप सभी सुरक्षित रहें, यही कामना करता हूं। कृतज्ञ समाज आपके त्याग का सदैव सम्मान करता है।’’

ज्ञात हो कि हर वर्ष 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है। समाज सुधारक और आधुनिक नर्सिंग सेवा की शुरुआत करने वाली फ्लोरेंस नाइंिटगेल के जन्म दिवस पर हर साल दुनिया भर में 12 मई अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के रूप में मनाया जाता है।

अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नि:स्वार्थ सेवा भाव के लिए बुधवार को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर नर्सिंग समुदाय की सराहना की और कहा कि वे मानवता की सेवा के लिए लगातार काम कर रही हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं मानवता को बचानेवाली सभी नर्सों का इस अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।’’

शाह ने ट्वीट किया, ‘‘अग्रिम पंक्ति की योद्धा होने के नाते, हमारी नर्स मानवता को बचाने के लिए लगातार काम कर रही हैं। मैं नि:स्वार्थ सेवा भाव, समर्पण और प्रतिबद्धता के लिए हमारे नर्सिंग स्टाफ को नमन करता हूं।’’

जगत प्रकाश नड्डा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने देश के सभी नर्सों को सलाम करते हुए कहा है कि नर्सिंग स्टाफ हमारी स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ की हड्डी हैं।

श्री नड्डा ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर ट्वीट कर कहा, ‘‘ नर्सों की सेवा और उनका दर्द मिटाने वाला स्पर्श मरीाों को ना सिर्फ स्वास्थ्य लाभ देता है बल्कि उनको भावनात्मक सहारा भी देता है।’’

उन्होंने कहा कि नर्सों ने आगे बढ़ कर कोविड के खिलाफ जंग का नेतृत्व किया है।

योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर सभी नर्सों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

श्री योगी ने बुधवार को अपने संदेश में कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में नर्सिंग स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान है। वैश्विक महामारी कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों में हमारी नर्सें कोरोना फ्रंटलाइन वॉरियर के रूप में पूर्ण निष्ठा से रोगियों की सेवा कर रही हैं।

अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस नर्सों के सेवाभाव का कृतज्ञतापूर्वक स्मरण करने, उन्हें सम्मानित करने तथा उनके प्रति आभार व्यक्त करने का अवसर है।

शिवराज सिंह चौहान

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर नर्सों के योगदान का स्मरण करते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

श्री चौहान ने ट्वीट के माध्यम से लिखा है‘अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर शुभकामनाएं। कोविड काल में आपने जिस समर्पित भाव से अपने प्राणों की परवाह नहीं करते हुए पीड़ितों की सेवा की है, वह अभिनंदनीय है। आप सेवा का पर्याय, मानवता के पुजारी और ईर के दूत हैं। आपकी निष्ठा, समर्पण और पुनीत सेवा भावना को सादर पण्राम करता हूं।‘

राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी इस अवसर पर नर्स बहनों को शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि सेवा, दया और सहानुभूति से परिपूर्ण नर्सिंग का पविा पेशा हर दिन हर पल पूरे समाज के लिए आदर्श एवं प्रेरणादायी है।

अन्य मंत्रियों ने भी नर्स दिवस पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

अजमेर में नर्सों का किया गया सम्मान

राजस्थान के अजमेर में पुष्कर में आज अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग डे के मौके पर कोरोनाकाल में संक्रमित मरीजों का योद्धा के रूप में इलाज कर रही नर्सों का सम्मान किया गया।

लॉयन्स क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा लॉयन्स भवन पर नर्सों का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। क्लब की आभा गांधी ने इस मौके पर कहा कि नॉबेल नर्सिंग सेवा की शुरुआत करने वाली फ्लोरेंस नाइटेंगल की स्मृति में आज 12 मई को नर्स दिवस मनाया जा रहा है। कोरोना महामारी में पूर्णनिष्ठा एवं तन्मयता से सेवा करने वाले नर्सों का महत्वपूर्ण योगदान है।

लॉयन राजेंद्र गांधी ने भी पुष्पगुच्छ भेंट कर नर्सों का सम्मान किया।

पुष्कर उपखंड प्रशासन द्वारा भी आज कोरोना योद्धा नर्सिंगकर्मियों को प्रोत्साहित करते हुए उनका सम्मान किया गया। उपखंड अधिकारी दिलीपसिंह राठ़ौड़, तहसीलदार अरविंद कविया, चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.के. गुप्ता ने संयुक्त रूप से नर्सिंग स्टाफ का सम्मान किया। इस मौके पर श्री राठौड़ ने कहा कि वर्तमान कोरोना महामारी के दौरान सेवाएं देने वाले नर्सिंग स्टाफ की जितनी तारीफ की जाए वह कम है। हम सबका दायित्व है कि इन सबका उत्साह वर्धन कर मनोबल बनाए रखें।

अजमेर नर्सेज एसोसिएशन ने कोरोनाकाल में मौत हुई नर्स चंद्रावती तथा प्रथम श्रेणी मेल नर्स करतार सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। बताया जा रहा है कि दोनों पति पत्नी थे और संक्रमित थे। चंद्रावती की छह दिन पहले मृत्यु हुई और करतार सिंह की मंगलवार सुबह उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी। दोनों को नर्स डे पर एसोसिएशन ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।




 

एजेंसियां
दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment