जम्मू-कश्मीर में ईद खरीददारों ने किया कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन

Last Updated 11 May 2021 09:45:59 PM IST

जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी समेत कश्मीर घाटी के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार को लोगों ने न केवल ईद की खरीददारी के लिए ‘कोविड कर्फ्यू’ का उल्लंघन किया बल्कि बैंकों, एटीएम और बेकरी दुकानों के बाहर बड़ी संख्या में एकाित भी हुये।


ईद खरीददारों ने किया कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन

केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना मामलों या मृतकों की संख्या में वृद्धि का दौर जारी है। इसी कारण प्रदेश में कोविड कर्फ्यू लागू है।

इस बीच शहर की सड़कों पर मंगलवार को अच्छी खासी संख्या में वाहन चलते हुए दिखाई दिये। इसके कारण प्रशासन को घोषणा करनी पड़ी कि बुधवार से केवल वही वाहन चलेंगे जिनके पास आवागमन के पास होंगे ताकि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लागू कोविड कर्फ्यू का कड़ाई से पालन हो सके।

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने सोमवार को समाप्त हो रहे कोविड कर्फ्यू की अवधि को पिछले सप्ताह बढ़ाकर 17 मई तक कर दिया था जो प्रदेश के सभी 20 जिलों में लागू है। ईद का त्यौहार भी इस कर्फ्यू अवधि के भीतर ही आता है।

घाटी में लॉकडाउन से आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई है। सोमवार को कोविड कर्फ्यू  एवं अन्य दिशानिर्देशों के उल्लंघन के आरोप में 699 लोगों पर जुर्माना लगाया गया है और 30 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

सोमवार को केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना के 3614 नये मामले सामने आये थे और 56 और कोरोना मरीजों की मौत हुई थी।

वार्ता
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment