पुडुचेरी में नयी मंत्रिपरिषद सात मई को शपथ लेगी: रंगास्वामी

Last Updated 05 May 2021 08:26:52 PM IST

पुडुचेरी के भावी मुख्यमंत्री एन रंगासामी ने बुधवार को कहा कि नयी मंत्रिपरिषद सात मई को शपथ लेगी।


एआईएनआरसी के संस्थापक एवं राजग नेता रंगास्वामी (file photo)

एआईएनआरसी के संस्थापक एवं राजग नेता रंगास्वामी ने कहा कि मोर्चे में शामिल भाजपा भी मंत्रिपरिषद का हिस्सा होगी।

रंगास्वामी ने सलेम में अपने आध्यात्मिक गुरु अप्पा पितियासामी के मंदिर में प्रार्थना करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘नयी मंत्रिपरिषद सात मई को शपथ लेगी। भाजपा भी इसका हिस्सा होगी।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या कोई उपमुख्यमंत्री होगा, उन्होंने संकेत दिया कि अगर केंद्र सरकार ने इसके लिए मंजूरी दी तो उपमुख्यमंत्री हो सकता है।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार पुडुचेरी के विकास और लोगों के कल्याण के लिए कड़ी मेहनत करेगी।

छह अप्रैल को हुए विधानसभा चुनावों में एआईएनआरसी मोर्चे ने 30 सदस्यीय विधानसभा में 16 सीटें जीतीं।

एआईएनआरसी ने 10 सीटें जबकि भाजपा ने छह सीटें जीतीं।

भाषा
पुडुचेरी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment