जेपी नड्डा ने 'BJYM डॉक्टर हेल्पलाइन' का किया शुभारंभ, देश में कहीं से भी आप ले सकेंगे मेडिकल सलाह

Last Updated 28 Apr 2021 04:15:13 PM IST

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को डॉक्टर हेल्पलाइन जारी किया है। डॉक्टरों के माध्यम से मरीजों को लाभ पहुंचाने की यह पहल भारतीय जनता युवा मोर्चा ने की है।


नड्डा ने जारी किया डॉक्टर हेल्पलाइन नंबर (file photo)

मकसद है कि ऐसे लोग जो अस्पतालों तक नहीं पहुंच सकते, वे डॉक्टरों से फोन पर सलाह हासिल कर सकें।

इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि दूसरी लहर से केंद्र सरकार मुकाबला करने में जुटी है। केंद्र और राज्य सरकारें बेहतर समन्वय से व्यवस्थाएं सुधार रहीं हैं। हमें मिलजुलकर इस महामारी से लड़ना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत संकट की इस घड़ी में एकजुट हैं। उन्होंने कहा कि हमने हेल्पलाइन शुरू की है। जिससे असहाय परिवारों की मदद होगी, उन्हें भाजयुमो के कार्यकर्ता डॉक्टरों के माध्यम से चिकित्सकीय सलाह और दवाएं उपलब्ध कराएंगे।

देश के किसी भी कोने की जनता इन नंबर पर मदद ले सकती है। हेल्पलाइन नंबर है- 08068173286

देश में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण के 3.60 लाख से अधिक नये मामले सामने आए, लेकिन राहत की बात यह रही कि 2.61 लाख से ज्यादा लोगों ने इस महामारी को मात दी, जबकि लगभग 3300 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा दो लाख के पार पहुंच गया है।

इस बीच देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 25,56,182 लोगों को टीकाकरण हुआ।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 3,60,960 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ 79 लाख 97 हजार 267 हो गया। इस दौरान 2,61,162 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।

 

आईएएनएस/वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment