साढ़े तीन लाख से ज्यादा नए मरीज

Last Updated 26 Apr 2021 09:15:21 AM IST

कोरोना महामारी के दूसरी लहर के प्रकोप में अभी कमी आने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। 24 घंटों के दौरान देशभर में साढ़े तीन लाख से ज्यादा नए संक्रमित सामने आए।


साढ़े तीन लाख से ज्यादा नए मरीज

रविवार को रात्रि 12 तक जारी वल्डरेमीटर के आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटों के दौरान देशभर में साढ़े तीन लाख से ज्यादा नए संक्रमित सामने आए और तकरीबन 2700 मरीजों की मौत हो गई। आंकड़ों के मुताबिक कुल 3,52,541 नए मरीज सामने आए और 2,688 मरीजों की मौत हो गई। दिल्ली में अपेक्षाकृत नए मामले कम हुए और 22,933 नए मामले आए और 350 मरीजों की मौत हो गई।

महाराष्ट्र में 66,191 नए मरीज आए और 832 लोगों की मौत हो गई। उत्तर प्रदेश में 35,311 नए मामले सामने आए और 206 लोगों की जान चली गई। इसके अलावा तमिलनाडु में 15,659 नए मरीज मिले और 82 लोगों की मौत हो गई। कर्नाटक भी कोरोना का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है यहां 34804 नए मरीज सामने आए और 143 की मौत हो गई। प. बंगाल में भी मामले बढ़ रहे हैं। यहां 15,889 नए केस मिले और 57 लोगों की जान चली गई। बिहार में भी 12,795 नए मामले सामने आए 68 लोगों की मौत हो गई। केरल, पंजाब, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात में भी हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। अब तक 1,73,04,308 संक्रमित हो चुके हैं तथा 1,94,998 मरीजों की इस महामारी से जान जा चुकी है। देश में अब 28,09,719 एक्टिव केस बचे हैं और 1,42,92,791 मरीजों ने कोरोना को मात दी है।

टीकाकरण अभियान : इन सबके बीच देश में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान भी जारी है। आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक 14,09,16,417 लोगों को कोरोना रोधी टीके लग चुके  हैं, वहीं पिछले 24 घंटों में 25,36,612 लोगों को कोरोना की डोज दी गई है।


एसएनबी
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment