संक्रमण की रफ्तार में भारत सबसे आगे

Last Updated 23 Apr 2021 09:20:52 AM IST

कोरोना महामारी की दूसरी लहर में हर रोज नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। भारत एक दिन में नए संक्रमितों के मामले दुनिया में सब देशों को पछाड़कर पहले नम्बर पर आ गया है।


संक्रमण की रफ्तार में भारत सबसे आगे

बृहस्पतिवार को रात्रि 12 बजे तक वल्डरेमीटर के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 24 घंटों के दौरान तीन लाख 32 हजार 175 नए मरीज सामने आए और 2255 लोगों की मौत हो गई।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 26169 नए मरीज मिले और 306 लोगों की जान चली गई। उत्तर प्रदेश में 34254 नए मामले सामने आए और 195 मरीजों की मौत हो गई।

इसके अलावा महाराष्ट्र में 67013 नए मरीज और 568 की मौत, केरल में 26995 नए संक्रमित और 28 की मौत, कर्नाटक में 25795 नए मरीज और 123 की मौत हो गई।

राजस्थान में भी 14468 नए मामले आए और 59 की मौत हुई। अन्य जो राज्य ज्यादा प्रभावित हुए उनमें मध्यप्रदेश, गुजरात, बिहार, प. बंगाल और छत्तीसगढ़ शामिल हैं।


एसएनबी
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment