18 साल से अधिक उम्र के लोगों का रजिस्ट्रेशन 28 से

Last Updated 23 Apr 2021 08:55:41 AM IST

कोविड-19 का टीका लगवाने के लिए 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का पंजीकरण 28 अप्रैल से कोविन या आरोग्य सेतु ऐप पर शुरू होगा। यह जानकारी बृहस्पतिवार को अधिकारियों ने दी।


कोविड-19 का टीका लगवाने के लिए पंजीकरण

18 साल से अधिक उम्र के लोगों का पंजीकरण के लिए कोविन या आरोग्य सेतु ऐप पर प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेज पहले के चरण की तरह ही हैं।

केंद्र सरकार ने एक मई से देश में टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण के तहत 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीका लगाने की अनुमति देने की घोषणा की है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘यह स्पष्ट किया जाता है कि कोविन पोर्टल 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के पंजीकरण के लिए 24 अप्रैल तक तैयार हो जाएगा।

टीकाकरण हेतु समय लेने के लिए (एक मई से) पंजीकरण 28 अप्रैल से शुरू होगा।’ एक मई से निजी कोविड-19 टीकाकरण केंद्र, जो मौजूदा व्यवस्था में सरकार से टीके की खुराक ले रहे हैं और 250 रुपये प्रति खुराक शुल्क ले रहे हैं, सीधे टीका उत्पादनकर्ताओं से टीके की खुराक खरीद सकेंगे।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment