कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा भी कोरोना संक्रमित, अस्पताल में भर्ती

Last Updated 20 Apr 2021 03:46:57 PM IST

देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं।


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा भी कोरोना संक्रमित, अस्पताल में भर्ती

इससे पहले कांग्रेस वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए। कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद शर्मा को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है, फिलहाल शर्मा डॉक्टरों की निगरानी में है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।


आनंद शर्मा हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले से आते हैं, वह यूपीए सरकार में केंद्र में मंत्री भी रहे हैं। जानकारी के अनुसार शर्मा को सोमवार सुबह बुखार था और बाद में जांच में उनके कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

दरअसल दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 23686 मामले सामने आए, वहीं 240 मरीजों की संक्रमण से मृत्यु हुई है।

आईएएनएस
नई दिल्ली,


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment