वैक्सीन से कोविड संक्रमण नहीं होता है : एपी कमांड सेंटर

Last Updated 19 Apr 2021 05:14:40 PM IST

टीकाकरण के बाद भी कोरोना वायरस फैलने की अफवाहों के बीच आंध्र प्रदेश कोविड कमान और नियंत्रण केंद्र ने यह स्पष्ट किया कि टीकाकरण के बाद भी पॉजिटिव रिपोर्ट बताती है कि वायरस पहले से बॉडी में मौजूद था ।


वैक्सीन से कोविड संक्रमण नहीं होता है : एपी कमांड सेंटर

कमांड सेंटर के एक अधिकारी ने कहा, "अगर आरटी-पीसीआर पॉजिटिव है तो पोस्ट टीकाकरण का मतलब है कि बीमारी पहले से मौजूद है, ना कि वैकसीन के कारण पॉजिटिव है।"

उन्होंने कहा कि न तो कोवैक्सीन और न ही कोविशील्ड आरटी-पीसीआर रिपोर्ट को पॉजिटिव करता है।


अधिकारी ने कहा "पोस्ट टीकाकरण के बाद बुखार को लेकर चिंतित नहीं होना चाहिए। इसको उपचार केवल पेरासिटामोल 650 एमजी से करें।"

कोविशील्ड एक वायरल वेक्टर वैक्सीन है, न कि एक क्षीण टीका है, जिसमें एसएआरएस-कोव 2 नहीं, बल्कि एसएआरएस-कोव -2 के आनुवांशिक पदार्थों का एक भाग होता है।

कोवैक्सीन का निर्माण हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक और कोविडशील्ड का पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा किया जाता है।

आईएएनएस
अमरावती


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment